आरोपितों में जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के कालीतल्ला निवासी नलिन विलोचन उर्फ अरुण कुमार सिंह समेत बिहार अंतर्गत पटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर साकेतपुरी रोड नं-1 निवासी गौरी शंकर मिश्रा, पटना के करथौल निवासी नारायण राम व पटना के आदर्श नगर रोड नं-3 खेमनी चौक निवासी सीताराम प्रसाद सिंह शामिल हैं.
जमाकर्ताओं व निवेशकों को परिपक्वता राशि भुगतान नहीं होने से रोष बढ़ता जा रहा है. अब वे लोग सोसाइटी के कार्यालय कर्मियों के घर पहुंचकर राशि लौटाने का दबाव बनाने लगे हैं. कर्मियों को अब झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी जाने लगी है. इससे शाखा कार्यालय संचालन करना असंभव होने लगा. जमाकर्ताओं व निवेशकों की परिपक्वता राशि वापस हो इसके लिए सोसाइटी कर्मियों ने कोर्ट में परिवाद दायर कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. उसी परिवाद के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 535/17 भादवि की धारा 406, 409, 418, 420, 467, 468, 471, 504, 34, 120बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.