जसीडीह: रोशनी के पिता ने कहा कि अगर सूचना मिलने के साथ ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करती तो दोनों छात्रओं की जान बच सकती थी.
उन्होंने कहा कि परिजन ने जसीडीह थाने में जाकर रोशनी व रश्मि के नहीं मिलने की सूचना देकर दोनों की खोज-बीन करने में सहयोग करने का अनुरोध किया.
लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में तत्परता नहीं दिखायी. उल्टे परिजनों को घंटों थाने में बैठा कर रखा. अगर उनके बताये गये स्थानों में पुलिस तत्काल खोज करती तो छात्रओं को बचाया जा सकता था. पुलिस की शिथिलता के कारण यह घटना घटी.