मधुपुर: रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर डालमियां कूप के निकट से एक टेंपो लदा रेल चोरी से जुड़े से सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि बरौनी -सियालदह ट्रेन के एसआर बोगी का सील तोड़ कर चोरों ने 23 अप्रैल को शंकरपुर व मधुपुर के बीच 40 हजार रुपये के खैनी व अन्य सामान गायब कर दिया था.
पुलिस ने इसी मामले में चोरी का खैनी को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि अपराधी चोरी के खैनी को मधुपुर में बेचने के लिए टेंपो से ला रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ के हत्थे चढ़ गये थे. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान देवीपुर के जमुनियां निवासी राजकिशोर दास व मधुपुर के टिटहियांबांक निवासी आजम अंसारी के रूप में हुई है.
मामले में रहबाद निवासी जमरूद्दीन अंसारी व कटघरी निवासी प्रकाश दास समेत अन्य की तलाश पुलिस को है. पुलिस ने दोनों जेल भेज दिया है. छापेमारी आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार, एसआइ वाइ कोडिंया के नेतृत्व में किया गया. पुलिस को पूछताछ के दौरान अन्य मामलों के खुलासे होने की उम्मीद है.