कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को जमीन दिलाने का काम रही है. यह भी कहा कि भाजपा सरकार अब खुद शराब बेचने में लगी है. इससे क्या उम्मीद की जा सकती है. कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. कहा कि आदिवासी समाज में सबसे ज्यादा जरूरत शिक्षा की है. कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम जनविरोधी नीतियों को समाप्त कर देंगे. जेएमएम के जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू ने कहा कि आदिवासियों को लोग घृणा की दृष्टि से देखते हैं.
Advertisement
आदिवासी समाज को करें मजबूत : सीता
चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी में आदिवासी संस्कृति व परंपरा के साथ अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. चितरा महासभा की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया और इंडोर स्टेडियम में सेमिनार आयोजित किया गया. इस मौके पर जेएमएम के जामा विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और […]
चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी में आदिवासी संस्कृति व परंपरा के साथ अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. चितरा महासभा की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया और इंडोर स्टेडियम में सेमिनार आयोजित किया गया. इस मौके पर जेएमएम के जामा विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासियों को दरकिनार कर प्रदेश की भाजपा सरकार काम कर रही है.
कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन पर शुरू से ही डैम, बड़े बड़े उद्योग धंधे लगाती है. उसके बावजूद आदिवासियों को न तो उचित मुआवजा दिया जाता है और न ही नौकरी. सिर्फ आदिवासियों की जमीन को हथियाने का काम करती है. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पशुपति कोल ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा आदिवासियों की पहचान नहीं की गयी है. जबकि सभी जातियों का कोड निर्धारित किया गया. कहा कि चितरा कोलियरी में आदिवासियों की जमीन लेकर उचित मुआवजा व नौकरी नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर उदेश्वर मुर्मू देशमांझी, डॉ एल एन गगरई, पूर्व जिपस छाया कोल, हरिकिशोर कोल, मुखिया देवेंद्र मूर्म, कमली देवी, पूर्व मुखिया सीताराम किस्कू, प्रबंधक संजय सोरेन, सुरक्षा अधिकारी विनोद टोपनो आदि ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर होपना मरांडी, राम किस्कू, लखन किस्कू, राजेंद्र कोल, बबलू हांसदा, कृष्णा मरांडी, रतन टुडू समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement