11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भादो मेला का पहला दिन: 28 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

देवघर: बाबाधाम में मंगलवार से भादो मेला शुरू हो गया. भादो मेला में भी कांवरियों का आना निरंतर जारी है. पहले दिन 28,000 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. श्रावणी मेला की तरह ही भादो मेला में भी रात्रि से ही कांवरिये बाबा का जलार्पण करने के लिए बाबाधाम पहुच कर कतारबद्ध हो रहे हैं. […]

देवघर: बाबाधाम में मंगलवार से भादो मेला शुरू हो गया. भादो मेला में भी कांवरियों का आना निरंतर जारी है. पहले दिन 28,000 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. श्रावणी मेला की तरह ही भादो मेला में भी रात्रि से ही कांवरिये बाबा का जलार्पण करने के लिए बाबाधाम पहुच कर कतारबद्ध हो रहे हैं. अरघा हट जाने के कारण मंगलवार को स्पर्श पूजा कर भक्त काफी उत्साहित दिखे. स्पर्श पूजा कर श्रद्धालु काफी गदगद हो रहे हैं. स्पर्श पूजा को सुलभ तरीके से जारी रखने के लिए बाबा मंदिर के गर्भ गृह तक कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था जारी है. वहीं बाबा मंदिर के अतिरिक्त मंदिर प्रांगण के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
बांग्ला पंचांग के अनुसार अभी भी जारी है श्रावणी मेला : बांग्ला पंचांग के अनुसार श्रावणी मेला अब भी जारी है. इस पंचांग को मानने वाले भक्तों के अनुसार मेले में अब भी एक सोमवारी शेष है. संक्रांति तिथि पर बांग्ला सावन का समापन होगा. बांग्ला सावन को मानने वाले मुख्य रूप से बंगाल, असम, सिलीगुड़ी, ओडिशा व नेपाल के कांवरियों का आना जारी है.
अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
श्रावणी मेला की ही तरह पूरे एक मास तक चलने वाले भादो मेला के लिए भी प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी कर ली गयी है. मेला व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग डीसी, एसपी व वरीय पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही है. भादो मेला में भी श्रावणी मेले की तर्ज पर ही बीएड कॉलेज तक सभी व्यवस्था को यथावत रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें