वाहन जब्त किया. जबकि दो संदिग्धों को उसके ठिकानों से पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर टीम नगर थाना पहुंची. दोपहर बाद उन दोनों से लंबी पूछताछ की गयी. इसके बाद पुलिस ने उनमें से शशि नामक एक युवक को छोड़ दिया. जबकि किशोरी नामक एक अन्य युवक से अब भी पूछताछ जारी है. इधर, जब्त किये गये वाहनों के मालिकों ने बारी-बारी से बाइक से संबंधित कागजात दिखाकर अपनी-अपनी बाइक ले गये. जबकि संध्या सात बजे तक दो बाइक अब भी नगर थाना परिसर में जब्त अवस्था में रखी हुई है.
इस संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ए उपाध्याय ने कहा कि बीती रात मोहनपुर, देवीपुर व नगर थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों में चोरी की बाइक के सिलसिले में अभियान चलाकर आठ बाइकों को जब्त कर लाया गया. दिनभर जांच के पश्चात छह बाइकों को छोड़ दिया गया है. जबकि दो लोगों से पूछताछ के बाद एक को छोड़ दिया गया. एक से पूछताछ जारी है.