देवघर: नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन मछली कोठी के समीप पांच-छह की संख्या में दबंग किस्म के युवकों ने एक ठेकेदार के साथ मारपीट कर बाइक सहित नगदी 40 हजार रुपये की छिनतई कर ली. घटना के संबंध में पुनसिया निवासी ठेकेदार गोपाल मणि द्वारी ने आरोपित युवकों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि उनका काम चांदडीह इलाके में चलता है.
मजदूर को भुगतान करने के लिये वे शाम को बाइक से साइड जा रहे थे. उसी दौरान आरोपितों ने मछली कोठी के समीप रोक कर उनके साथ मारपीट की. पॉकेट से रुपया छीन लिया और बाइक भी ले लिया. किसी तरह वे जान बचा कर थाना पहुंचे. सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची. गोपाल मणि की बाइक (जेएच 15 डी 9154) जब्त कर नगर पुलिस ने थाना लाया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी आरंभ कर दी है. देर रात तक पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
बताया जाता है कि इस घटना में शामिल आरोपितों ने दोपहर में विपतारिणी मंदिर के समीप के गली में रहने वाले एक युवक को भी हथियार का भय दिखा कर दौड़ाया था. पुलिस के अनुसार घटना में शामिल सभी आरोपित बिलासी व आसपास इलाके के ही रहने वाले हैं. उनलोगों में से अधिकांश हत्या, छिनतई सहित अन्य संगीन मामलों के आरोपित रहे हैं. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.