एक माह के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद नया समाहरणालय भवन का टेंडर निकाला जायेगा. नया समाहणालय तक जाने के लिए सड़क तपोवन रोड से निकलेगी. सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी हो चुकी है. मोहनपुर अंचल स्थित बरमोरिया मौजा में 44 एकड़ जमीन नया समाहरणालय के लिए चिन्हित किया गया है.
भवन प्रमंडल के अभियंताओं की टीम ने पिछले दिनों बरमोरिया में सर्वे कर डीपीआर बनाने का काम चालू किया था, नये समाहरणालय के एक ही कैंपस में कई कार्यालय होंगे. वाहनाें की पार्किंग से लेकर आधुनिक सुविधाएं कार्यालय में रहेगी. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नंदलाल प्रसाद ने बताया कि डीपीआर पूरी तरह तैयार है, संबंधित फाइल मुख्य अभियंता के पास है. एक माह के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति व टेंडर प्रक्रिया हो सकती है.