लेकिन व्यवस्था की अनदेखी, संवेदक की लापरवाही व पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण कई सड़कों का बुरा हाल है. लोहढाजोर में पतरो नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल के एप्रोच पथ बने महीना भी नहीं बिता है लेकिन सड़क में जगह-जगह दरार नजर आने लगा है.
दशरथ सिंह, अर्जुन सिंह, जीतनी सिंह, मिठु सिंह, सुबल सिंह, किशोर सिंह, हेमंत सिंह, शंकर महरा, आनंद सिंह, पवन बाउरी, हीरा लाल मंडल आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के बाद से ही सड़क में दरार है. कभी भी कोई दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन की अनदेखी कर सड़क निर्माण किया गया है. इसकी जांच कर उपायुक्त से उचित जांच कराने की मांग की है.