पालोजोरी: प्रखंड के बसहा पंचायत भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एकल अभियान से जुड़े आचार्यों के सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ. प्रशिक्षण में पालोजोरी व सारठ प्रखंड के 30-30 आचार्यों ने भाग लिया. इसमें पंचमुखी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिसमें प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान शिक्षा एवं संस्कार शिक्षा के बारे में बताया गया. प्रशिक्षकों ने कहा कि एकल अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव को शिक्षित, स्वस्थ, समृद्ध, स्वावलंबी एवं नशामुक्त बनाना है.
इसके तहत पालोजोरी व सारठ प्रखंडों में 30-30 एकल विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा दोनों प्रखंडों के 30-30 गांवों में सत्संग केन्द्र भी चलाए जाने की योजना है.
सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि मनोज कुमार सिंह व संघ सचिव ने संयुक्त रूप से भारत माता व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत मंत्रोचारण के बीच इसे संपन्न कराया. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में संभाग प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख कालेश्वर साहू, भाग प्रशिक्षण प्रमुख नरेन्द्र प्रसाद, जगदीश मंडल, अभियान प्रमुख माणिक चन्द्र पाल, दर्शन हेम्ब्रम, सुचित पंडित, महेन्द्र महतो, रूसीलाल राणा, बाबूधन हेम्ब्रम, परिमल हेम्ब्रम, मुकेश पंडित, कृष्णा मंडल, सुदीन हेम्ब्रम, महालक्ष्मी सोेेरेन, श्रीमति सोरेन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.