10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना: चालक ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, ट्रेन के पहिये से निकली आग, बड़ा हादसा टला

जसीडीह: आसनसोल डिविजन अंर्तगत जसीडीह स्टेशन के सामने से गुजर रही मालगाड़ी में अपातकालीन ब्रेक लगाने से आग निकलने लगी. इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. टैंकर बॉगी लगी मालगाड़ी दोपहर करीब 12:45 बजे थ्रो मुख्य डाउन लाइन पर बरौनी से हल्दिया जा रही […]

जसीडीह: आसनसोल डिविजन अंर्तगत जसीडीह स्टेशन के सामने से गुजर रही मालगाड़ी में अपातकालीन ब्रेक लगाने से आग निकलने लगी. इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. टैंकर बॉगी लगी मालगाड़ी दोपहर करीब 12:45 बजे थ्रो मुख्य डाउन लाइन पर बरौनी से हल्दिया जा रही थी.

इस क्रम में इंजन नंबर 28225 व 28378 लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी, तभी जसीडीह एक नंबर प्लेटफॉर्म पोल संख्या 322/20 के करीब चालक ने अचानक अपातकालीन ब्रेक लगा दिया. इससे पहिये और रेल ट्रैक के बीच घर्सन होने से आग निकलने लगी तथा प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. 48 बॉगी टैंकर के खाली होने से जोरदार आवाज भी यात्रियों ने सुनी.

ब्रेक के कारण रेलवे ट्रैक पर 24 स्थानों पर आठ से 10 एमएम के गड्ढे हो गये. घटना को लेकर रेल अधिकारियों का कहना था कि दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन लगी हुई थी. इससे यात्री उतर कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इस कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मालगाड़ी के चालक ने अपने साथी चालक को इंजन में चढ़ाने के लिए ब्रेक लगाया था. घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, टीआई यूके चौधरी व आरपीएफ इंसपेक्टर अमिताभ रंजन को मिलने के बाद उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही इसकी जानकारी आसनसोल कंट्रोल को दी. टीआई यूके चौधरी ने बताया कि घटना अापातकालीन ब्रेक के कारण हुई है. घटना की जानकारी आसनसोल कंट्रोल को दी गयी है, जहां लोको इंस्पेक्टर मालगाड़ी के चालक का बयान दर्ज करेंगे. इधर, रेलवे आइडब्लू के कर्मी ट्रैक मरम्मत कार्य में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें