11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त

जसीडीह व कुंडा थाना की टीम गठित कर की गयी कार्रवाई कई चालक ट्रैक्टर लेकर भागे जसीडीह : जसीडीह पुलिस ने रविवार की अहले सुबह विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी खनन विभाग को दे दी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को शनिवार रात गुप्त […]

जसीडीह व कुंडा थाना की टीम गठित कर की गयी कार्रवाई
कई चालक ट्रैक्टर लेकर भागे
जसीडीह : जसीडीह पुलिस ने रविवार की अहले सुबह विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी खनन विभाग को दे दी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को शनिवार रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कई नदी घाटों से बालू तस्कर अवैध रूप से बालू का उठाव कर ऊंची दाम पर बेचने का गोरखधंधा कर रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुंडा तथा जसीडीह थाना पुलिस की टीम गठित कर एक साथ कई नदी घाटों पर छापेमारी की. इस दौरान बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त किया गया. इसमें बघौडी गांव के पास नदी से दो, कदई घाट से तीन व मथुरापुर गांव से एक ट्रैक्टर पकड़ा. वहीं पुलिस को देख कई ट्रैक्टर लेकर चालक भाग निकले. ज्ञात हो कि घाट से अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों की ओर से लगातार विरोध किये जाने पर न्यायालय ने बालू उठाव पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी बालू तस्कर लगातार बालू को खपाने में लगे है. उधर, पुलिस देर रात तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें