Advertisement
हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस से ठगी करने वाला गिरफ्तार
सारठ: साइबर क्राइम के मामले में डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कोलकाता पुलिस ने सारठ में छापेमारी की. सारठ चौक पर एक सैलून से साइबर ठगी के आरोपित रंजीत ठाकुर को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस के एसआइ प्रीतम कुमार विश्वास ने बताया कि गोल्फ थाना कांड संख्या -24/2017 धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत […]
सारठ: साइबर क्राइम के मामले में डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कोलकाता पुलिस ने सारठ में छापेमारी की. सारठ चौक पर एक सैलून से साइबर ठगी के आरोपित रंजीत ठाकुर को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस के एसआइ प्रीतम कुमार विश्वास ने बताया कि गोल्फ थाना कांड संख्या -24/2017 धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत दर्ज मामले में अनंसुधान के क्रम में सीडीआर में रंजीत ठाकुर का नाम आया है. आरोप है कि उसने दो लाख 11 हजार की ठगी की है. एक अन्य मामले के तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश श्यामल सेन के खाते से भी एक लाख तीस हजार की राशि बैंक अधिकारी बन कर उड़ा लिया है.
पुलिस आरोपित को मधुपुर कोर्ट मे पेश कर कोलकाता ले गयी है. दोनों कांडों में एक अन्य एक आरोपी पूर्व में बेंगाबाद गिरिडीह से गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपित रंजीत ठाकुर पिता उमेश ठाकुर सारवां थाना क्षेत्र के ठाडी मडवा गांव का निवासी है. जो पिछले कई महीनों से सारठ थाना क्षेत्र के महापुर गांव मे अपने मामा के घर में रहता था. वह सारठ के एक सैलून में काम करता था. पुलिस की छापेमारी मे सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, ललन कुमार समेत कई पुलिस कर्मी थे.
सारठ के कई गांव हैं साइबर क्राइम का गढ़
सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना, रानीबांध, जमुनीयाटांड, झगराही, ढोडोडुमर, सगरूबाद, बारबांक, उबिया, बसाहाटांड, कालीजोत, बरमसिया, लकड़ाखोंदा, बरमसिया, फुलचुवां, बेहरा, कपसा समेत कई गांव हैं बड़ी संख्या में युवा इस अपराध में लिप्त हैं. यहां के कई युवाओं को साइबर क्राइम का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे कि ये मोबाइल के जरिये बाहरी प्रदेशो के लोगों के बैंक खातों से ठगी कर आलीशन घर, गाड़ियों समेत अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement