देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में कार्रवाई जारी है. विभिन्न कोटि में अनियमितता में शामिल शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी नवनियुक्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब भी प्राप्त हो गया है. लेकिन, पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है.
अग्रेतर कार्रवाई काफी सुस्त गति से चल रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने कहा कि प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञान, कला व भाषा के डिग्रीधारी अभ्यर्थी ही शिक्षक नियुक्ति के लिए योग्य हैं. नियुक्ति के लिए प्रकाशित सूचना ही मान्य होगा. ऐसे में विभागीय स्तर पर पूरी कार्रवाई कब तक होगी देखनी वाली बात है. दूसरी तरफ नवनियुक्त शिक्षकों में विभागीय कार्यशैली के प्रति काफी राेष है. नवनियुक्त शिक्षकों का कहना है कि कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी का चयन कर लिया गया. चयन के बाद प्रशिक्षण एवं पदस्थापन भी किया गया. वर्ष 2016 में कुछ महीनों का भुगतान भी किया गया. लेकिन, अब भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. विभाग से लगातार अनुरोध करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है.