11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन बाद दर्ज करायी प्राथमिकी, संवेदक की गाड़ी से साढ़े चार लाख रुपये व कागजात गायब

सारठ: संवेदक सुमन सिंह ने शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए साढ़े चार लाख रुपये नकद समेत जरूरी कागजात चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. संवेदक ने बताया कि 12 जून को चार पहिया वाहन से देवघर से पैसे लेकर आ रहे थे. सारठ में रूके व चाय पीकर चितरा के लिए […]

सारठ: संवेदक सुमन सिंह ने शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए साढ़े चार लाख रुपये नकद समेत जरूरी कागजात चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. संवेदक ने बताया कि 12 जून को चार पहिया वाहन से देवघर से पैसे लेकर आ रहे थे. सारठ में रूके व चाय पीकर चितरा के लिए निकले. काफी दूर आगे निकल जाने पर उन्होंने पाया कि गाड़ी में रखे पैसे व कागजात भरा बैग गायब है.

वापस लौटकर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि 13 जून एक शख्स ने फोन कर नाम पूछा व बैग अपने पास होने व कागजात सुरक्षित रहने की बात कही. साथ ही चितरा-जामताडा सड़क में एक मंदिर के सामने बने कल्वर्ट के नीचे बैग रखे होने की जानकारी दी व पुलिस को कुछ भी नहीं बताने को कहा.

14 जून को वहां पहुंचे तो बैग एक बोरी में लपेटा मिला जिसमें कागजात तो थे. लेकिन पैसे नहीं थे. वापस उस शख्स को फोन करने पर बताया कि 15 जून को जामताड़ा में जहां भी पैसे रखेंगे सूचना दे देंगे. उसके बाद से मोबाइल बंद हो गया. तब जाकर सुमन सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने सुमन सिंह से कई बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली. पुलिस ने इसमें किसी जान पहचान वाले अपने आदमी के शामिल होने की आशंका जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें