यहां देवघर डाबर ग्राम विद्युत ग्रिड से सीधा 33 हजार केवीए उच्च वोल्टेज लाइन आयी है. इसी पावर सबस्टेशन से सारठ व सोनारायठाढी प्रखंड को 33 हजार केवीए लाइन व सारवां के 200 गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है.
लाखों खर्च कर बनाये गये इस पावर स्टेशन में साफ-सफाई का नामो-निशान नहीं है. जिस कारण यहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां व शीशम के पेड़ उग आये हैं. पेड़ इतने बड़े हो चुके हैं कि आंधी में तारों के संपर्क में आ जाता है आैर अक्सर बिजली ट्रीपिंग होती रहती है. झाड़ियों के कारण सबस्टेशन में तैनात कर्मियों को विषैले जीवों का खतरा सताता रहता है. लेकिन साफ-सफाई के लिए विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है.