पार्क में अंधेरा होने से पार्क में आने वाले सैलानियों में भी कमी आयी है. सैलानी शाम में पार्क आने से डरे-सहमे रहते हैं. पार्क के अासपास उनके साथ किसी प्रकार की घटना ना हो जाये. समस्याओं को लेकर आसपास के ग्रामीणों समेत पार्क के केयर टेकर ने भी जिला प्रशासन को इसकी कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन आजतक पार्क में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकी है.
BREAKING NEWS
शाम होते ही रोहिणी शहीद स्थल पर पसर जाता है अंधेरा
जसीडीह: रोहिणी स्थित शहीद स्थल पार्क उपेक्षा का दंश झेल रहा है. यहां लगाये गये लाइट अक्सर खराब पड़े रहते हैं. करीब एक वर्ष से यह स्थिति है. पार्क में लगे आकर्षक बिजली के खंभे शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. इससे पार्क में आने-जाने वाले सैलानियों को परेशानी होती है. आगामी 16 […]
जसीडीह: रोहिणी स्थित शहीद स्थल पार्क उपेक्षा का दंश झेल रहा है. यहां लगाये गये लाइट अक्सर खराब पड़े रहते हैं. करीब एक वर्ष से यह स्थिति है. पार्क में लगे आकर्षक बिजली के खंभे शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. इससे पार्क में आने-जाने वाले सैलानियों को परेशानी होती है. आगामी 16 जून को इसी शहीद स्थल में जिला प्रशासन की ओर से शहीद सलामत अली, अमानत अली व हारो शेख का शहादत दिवस मनाया जायेगा.
इस कार्यक्रम में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. बावजूद शहीद स्थल पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पार्क में बल्ब नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement