देवघर : अभाविप झारखंड प्रदेश का प्रदेश अभ्यास वर्ग के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं ने देवघर कॉलेज कैंपस से शोभा यात्रा निकाली. राज्य के विभिन्न जिलाें से जुटे अभाविप कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा देवघर कॉलेज कैंपस से निकाल कर जटाही चौक, बरमसिया, आंबेडकर चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर सभा के साथ संपन्न किया.
अभ्यास वर्ग के तीसरे दिन सदस्यता सत्र में प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्य शुक्ल ने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान जुलाई से आरंभ होगा. सभी इकाई परिसर कार्य को गति देने के लिए सदस्यता आवश्यक होता है. सामाजिक अनुभूति सत्र का संचालन करते हुए प्रदेश मंत्री गुंजन मरांडी ने कहा कि अभाविप का यह प्रकल्प पूरे राज्य में गया है.
इसके माध्यम से छात्र महाविद्यालय से निकल कर गांवों में पहुंचे. गांव के लोगों के जीवन का अनुभव प्राप्त किया. इस सत्र में दुमका, रांची, सिमडेगा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम आदि जिलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने अनुभव को बताया. छात्र बैठक का संचालन राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अंजली चौहान ने किया. संघ परिचय सत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रविशंकर ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए परिषद के क्रियाकलाप पर चर्चा की. इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार, प्रांत सह मंत्री शशांक राय, प्रो कमल किशोर, उत्तम शाही, राजाराम सिंह, राजेंद्र कुमार, ऋषिकेश कुमार, प्रीति करमहे, मायुरी, वीरू राज शाही, लालमणि, हिमांशु सागर राउत, विशाल झा, उज्जवल झा आदि मौजूद थे.