13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला बॉगी पर होगी नजर

मधुपुर: रेलवे सुरक्षा बल मधुपुर व जसीडीह के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहर के बावनबीघा स्थित चाणाक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सभागार में महिला सुरक्षा जागरूकता पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार ने कहा कि ट्रेनों में सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर रेल प्रशासन पूरी तरह सजग […]

मधुपुर: रेलवे सुरक्षा बल मधुपुर व जसीडीह के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहर के बावनबीघा स्थित चाणाक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सभागार में महिला सुरक्षा जागरूकता पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया.

आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार ने कहा कि ट्रेनों में सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर रेल प्रशासन पूरी तरह सजग व सतर्क है. यातायात के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से निबटने के आरपीएफ तैयार है. महिलाओं को यात्र के दौरान बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए महिला डिब्बों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी प्रस्ताव है. जिससे बहुत जल्द ही लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सफर के दौरान महिलाएं अपनी समस्या को लेकर आरपीएफ के हेल्प नंबर पर संपर्क करें.

आरपीएफ जसीडीह इंस्पेक्टर इंचार्ज प्रसन्न कुमार ने कहा कि महिला डिब्बों में सफर करने वाले पुरुष यात्रियों के लिए आरपीएफ पूर्व से ही अभियान चला कर धरपकड़ कर रही है. महिला यात्रियों के लिए अलग से प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था है. यहां भी पुरुषों को जाना अपराध है. कॉलेज के सचिव संजीव पंसारी ने कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाना सराहनीय कदम है. इससे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में कमी आयेगी.

कॉलेज की छात्रओं ने कहा कि उन्हें सफर के दौरान कई तरह की समस्या आती है. जिनमें महिला डिब्बे में पुरुषों का जबरन चढ़ना, सवारी बोगी में कोयला तस्करी होना आदि प्रमुख है. इस अवसर पर कॉलेज के रामकृष्ण, अनुपमा कुमारी, सुशांती कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, साहिस्ता प्रवीन, नीलम कुमारी, निखत प्रवीन, एसआइ वाइ कोडिया, एएसआइ मदन पासवान, पीएन सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें