प्रेम यादव से पहले भी पुरानी बातों को लेकर अक्सर नोक-झोंक होती रहती थी. सुरेंद्र का आरोप है कि प्रेम ने रामप्रसाद यादव, बिनोद यादव, गोपाल यादव, मुरारी यादव, विजय यादव के साथ मिलकर पूरी साजिश के साथ उनके भाई की हत्या की है और साक्ष्य को छुपाने के इरादे से शव के पास बाइक छोड़ दिया है. इधर, पुलिस नरेंद्र के फोन नंबर से कॉल डिटेल्स निकालने में जुट गयी है कि आखिर नरेंद्र को अंतिम फोन किसने किया था, जिसके बुलाने पर वह महेशमारा-कुंडा रोड की ओर बाइक से शाम के वक्त निकला.
Advertisement
क्राइम: साजिश तहत हुई हत्या, आठ दिन पहले नरेंद्र को मिली थी धमकी
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव के बड़े भाई भाजपा नेता नरेंद्र यादव की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार, नरेंद्र का पड़ोसी प्रेम यादव से पिछले कुछ वर्षों से एक जमीन का विवाद चल रहा था, वहीं प्रेम के अन्य साथी रामप्रसाद यादव […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव के बड़े भाई भाजपा नेता नरेंद्र यादव की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार, नरेंद्र का पड़ोसी प्रेम यादव से पिछले कुछ वर्षों से एक जमीन का विवाद चल रहा था, वहीं प्रेम के अन्य साथी रामप्रसाद यादव व विनोद यादव से राजनीति रंजिश भी चल रही थी. रामप्रसाद यादव की पत्नी नरेंद्र के भाई सुरेंद्र यादव के खिलाफ मुखिया पद का चुनाव लड़ी थी. परिजनों के अनुसार करीब आठ दिन पहले पहले प्रेम यादव ने पुरानी बातों को लेकर नरेंद्र व सुरेंद्र दोनों भाई को खुलेआम उठा लेने की धमकी दी थी. तब से पूरा परिवार भयभीत था.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम : शव के सदर अस्पताल पहुंचने के बाद देवघर विधायक नारायण दास अस्पताल पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. परिजनों की मांग पर विधायक ने सीएस को फोन कर मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. उसके बाद मेडिकल बोर्ड ने नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम किया. सूत्रों के अनुसार डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका जतायी है.
पंचायत में मातम, शवयात्रा में उमड़ी भीड़
नरेंद्र यादव की हत्या की खबर मिलते ही सुबह से बलथर मोड़ स्थित पूरे पंचायत के हर वर्गों के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. जैसे ही नरेंद्र का शव बलथर मोड़ पहुंचा तो परिजनों की हालत बिगड़ने लगी. नरेंद्र की पत्नी ज्ञानी देवी बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं वृद्ध मां अपने बेटे का शव देखकर बेसुध हो रही थी. नरेंद्र के दोनों बेटों समेत पूरा परिवार दहाड़ मारकर रो रहा था. रिश्तेदार सांत्वना दे रहे थे. पंचायत से आयी महिला, पुरुष व बच्चों की आंखें भर आयी थी. सभी नरेंद्र के व्यवहार व जनता के प्रति झुकाव की चर्चा कर रहे थे. लोगों का कहना था कि नरेंद्र अपने भाई मुखिया सुरेंद्र को पंचायत के कार्यों में काफी सहयोग करते थे, इनकी लोकप्रियता पूरे पंचायत में थी. अमरपुर कॉलेज में भी छात्रों को काफी मदद करते थे, कई छात्र इनसे मिलने बलथर तक आते थे. हजारों की भीड़ में नरेंद्र की शवयात्रा निकली व बलथर घाट पर बड़े बेटे चमन ने मूखाग्नि दी.
विधायक बादल व पूर्व मंत्री भी पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर जरमुंडी विधायक बादल पहले सदर अस्पताल पहुंचे व उसके बाद बलथर स्थित नरेंद्र के घर पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी बलथर पहुंचे. विधायक बादल व पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने मुखिया सुरेंद्र समेत मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही पुलिस को दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा गया. विधायक व पूर्व मंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए शवयात्रा में शामिल हुए.
कई मुखिया भी पहुंचे
नरेंद्र की हत्या की खबर सुनकर बंका मुखिया रंजीत प्रधान, पोस्तवारी मुखिया नरेश यादव, दहीजोर मुखिया भागीरथ राउत आदि सदर अस्पताल व बलथर पहुंचकर दुख प्रकट किया. इसके अलावा राजद नेता नंदकिशोर यादव, भूतनाथ यादव, मो नसीम, अनिरुद्ध दास, लक्खीराम सोरेन ने भी बलथर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. सभी ने दोषी की गिरफ्तारी की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement