26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Itkhori Mahotsav: 3 दिवसीय इटखोरी महोत्सव का CM हेमंत आज करेंगे उद्घाटन,फूलों से सजा मंदिर परिसर व समारोह स्थल

रविवार 19 फरवरी, 2023 से तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. इसके तहत मंदिर परिसर से लेकर मुख्य समारोह स्थल को फूलों से सजाया गया है. इस महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर शब्बीर कुमार समेत कई अन्य कलाकार शिरकत करेंगे.

इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : रविवार 19 फरवरी से तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस महोत्सव का उद्घाटन करेगे. जिला प्रशासन महोत्सव के सफल संचालन को लेकर प्रयारसत है. महोत्सव में जिले के अलावा अतिरिक्त 30 मजिस्ट्रेट एवं एक हजार जवानों को लाया गया है. इटखोरी महोत्सव 19, 20 और 21 फरवरी तक चलेगा. इसमें बॉलीवुड गायब शब्बीर कुमार के अलावा मैथिली ठाकुर समेत कई कलाकार भाग लेंगे. इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला प्रदर्शित का मौका मिलेगा. महोत्सव को लेकर मुख्य समारोह स्थल से लेकर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद शुरू हो रहे इस महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

तीन धर्मों का संगम स्थल है मां भद्रकाली मंदिर

एसी पवन कुमार मंडल ने बताया कि भद्रकाली मंदिर पवित्र मुहाने एवं बक्सा नदी के संगम पर स्थित है. मां भद्रकाली तीन धर्मों का संगम स्थल है. सनातन, जैन एवं बौद्ध धर्म का यहां समागम हुआ है. इटखोरी महोत्सव 2015 में शुरू हुआ था. वर्ष 2016 में इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला. इसके बाद से राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 19 फरवरी, 2023 को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन शामिल मौजूद होंगे. साथ ही सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक किशुन कुमार दास समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे.

जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

उन्होंने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद है. पूरे महोत्सव स्थल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही ड्रोन कैमरा से महोत्सव पर नजर रखी जायेगी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसे लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है. मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी. 10 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया गया है. पार्किंग की भी सुविधा की गयी है.

Also Read: घर बैठे दुनिया की सैर का लेना है अनुभव, तो रांची के अखौरी आनंद के ‘एक्सपिरियंस जोन’ से मिल रहा लाभ

लोगों को परेशानी न हो, इसका ख्याल रखें : डीडीसी

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्य मंच, दर्शक दीर्घा समेत सभी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 19 फरवरी, 2023 को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. तैयारी की समीक्षा के लिए जिला के अधिकारियों ने इटखोरी डाक बंगला में समीक्षा बैठक की. इधर, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ने भी सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. आमजनों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान देने को कहा. इस मौके पर निदेशक अरुण एक्का समेत सभी बीडीओ, सीओ व विभागों के अधिकारी थे.

गंगा स्मारक के दो छात्र इटखोरी महोत्सव में बिखेरेंगे जलवा

राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर गिद्धौर प्रखंड के लोगों में उत्साह चरम पर है. तीन दिनों तक चलने वाले इटखोरी महोत्सव में कई नामी-गिरामी कलाकारों के साथ कई स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे. दूसरे दिन 20 फरवरी, 2023 को शाम सात बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के दो छात्र कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. शिवस्रोत तांडव कर अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे. विद्यालय के 12वीं कक्षा के हरिनंदन राणा एवं शिवम कुमार राणा युगलबंदी में शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत करेंगे. हरिनंदन बरटा निवासी रामसेवक राणा एवं शिवम गिद्धौर निवासी कार्तिक राणा के पुत्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें