Advertisement
टंडवा: बिजली को लेकर रंग लाने लगा आंदोलन
टंडवा : एनटीपीसी से विस्थपित छह गांवों में बिजली दिलाने को लेकर सांसद गंभीर हैं. बिजली को लेकर आंदोलन कर रही भू-विस्थपित संघर्ष समिति के लोग सांसद से मिल कर एनटीपीसी से बिजली दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को राज्य विद्युत […]
टंडवा : एनटीपीसी से विस्थपित छह गांवों में बिजली दिलाने को लेकर सांसद गंभीर हैं. बिजली को लेकर आंदोलन कर रही भू-विस्थपित संघर्ष समिति के लोग सांसद से मिल कर एनटीपीसी से बिजली दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को राज्य विद्युत बोर्ड के एमडी से मिलाने को लेकर बुलाया था. लेकिन एमडी के दिल्ली चले जाने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी.
इसके बाद सांसद ने एमडी से दूरभाष पर संपर्क कर टंडवा में बिजली समस्या की जानकारी देते हुए समस्या का निदान करने को कहा. जिस पर एमडी ने छह जून को चतरा में आकर प्रतिनिधिमंडल से मिलने की बात कही. इसके अलावा टंडवा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जल्द खुलवाने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सोनी, सुभाष दास, सुनील सिन्हा, गणेश गुप्ता, रंजीत गुप्ता, मिथिलेश रजक समेत कई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement