Advertisement
टीकाकरण में करें सहयोग : डीसी
चतरा : जैपनीज इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए दो माह अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान एक से लेकर 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. गांव-गांव जाकर टीम बच्चों को टीका लगायेगी. यह जानकारी डीसी संदीप सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया. उन्होंने कहा कि गांव में लोगों के बीच […]
चतरा : जैपनीज इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए दो माह अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान एक से लेकर 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. गांव-गांव जाकर टीम बच्चों को टीका लगायेगी. यह जानकारी डीसी संदीप सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया. उन्होंने कहा कि गांव में लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा हैं कि इंजेक्शन लेने से बच्चे नपुंसक हो जायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि लोग इस तरह की बातों पर यकीन नहीं करें.
जैपनीज इंसेफलाइटिस बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश में तेजी से फैल रहा है. काफी संख्या में बच्चो की मौत भी हो रही है. खेत खलिहान में रहने वाले लोगों में इस बीमारी का अधिक प्रकोप देखा जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी की रोकथाम के लिए बच्चों को टीकाकरण कराने में सहयोग करे. मौके पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे.
शौचालय के प्रयोग पर दिया बल : डीसी ने कहा की पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया गया है. इस माह के अंत तक जिले के 45 पंचायतों को ओडीएफ किया जायेगा.
शौचालय उपयोग करने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. उपायुक्त ने समाहरणालय में वार रूम का उदघाटन किया. पेयजल समास्या से संबंधित शिकायत दर्ज कर उसका निवारण किया जायेगा. वार रूम में ग्रामीण पेयजल से संबंधित समस्या की शिकायत की जायेगी. पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के जिम्मे मॉनिटरिंग का काम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement