Advertisement
टंडवा में राम भक्तों ने दिखाये करतब
टंडवा : टंडवा में रामनवमी को लेकर पूरा क्षेत्र राममय रहा. बुधवार की देर शाम से झांकी निकलनी शुरू हुई, जो गुरुवार को देर शाम तक चलती रही. इस दौरान राम भक्तों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखायें. धर्मवीर क्लब ने महिसासुर वध, झंडा क्लब ने मेघनाथ वध, भवानी मुहल्ला ने सबरी का राम […]
टंडवा : टंडवा में रामनवमी को लेकर पूरा क्षेत्र राममय रहा. बुधवार की देर शाम से झांकी निकलनी शुरू हुई, जो गुरुवार को देर शाम तक चलती रही. इस दौरान राम भक्तों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखायें. धर्मवीर क्लब ने महिसासुर वध, झंडा क्लब ने मेघनाथ वध, भवानी मुहल्ला ने सबरी का राम प्रेम, न्यू सिमंत ने क्लब सीता माता का भूमि प्रवेश न्यू ज्योति क्लब ने सुरशाह राक्षसी के मुख में हनुमान का प्रवेश की जीवंत झांकी पेश की. चट्टीगाड़ीलौंग ने भारत माता, संग्राम क्लब ने हनुमान की झांकी पेश की. मौके पर झांकी पुरस्कार समारोह का आयोजन ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा किया गया.
बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी जीजीएम आरके सिंह, विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी गिरीश दत्त मिश्रा शामिल हुए. अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष विकास भूषण व संचालन सुनील सिन्हा ने किया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, अक्षयवट पांडे, शंकर चौरसिया, तारकेश्वर गुप्ता, नत्थू गुप्ता, संतोष नायक, राजेश सोनी, देवकी रजक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement