स्वास्थ्य विभाग को अब तक नहीं सौंपा गया भवन
हंटरगंज : प्रखंड में कुल 26 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. मगर तीन को छोड़ कर 23 उपकेंद्र किराये के मकान में चल रहे हैं. कच्चे मकान में स्वास्थ्य केंद्र के चलने से आम लोग कई सुविधाओं से वंचित हैं.
जबकि कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी विभाग को अब तक नहीं सौंपा गया है. भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल व बीआरजीएफ द्वारा कराया गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा लाखों खर्च कर सुविधा युक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण कराया गया. मगर इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. सभी केंद्र का निर्माण 18 से 20 लाख की लागत से किया गया है.