Advertisement
सूर्य व धरती के विवाह का पर्व सरहुल
जिले में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल, शोभा यात्रा निकाली गयी चतरा : प्रकृति का पर्व सरहुल गुरुवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें जिले के कई प्रखंडों के लोग झांकी प्रस्तुत कर शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा पकरिया स्थित सरना पहाड़ी […]
जिले में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल, शोभा यात्रा निकाली गयी
चतरा : प्रकृति का पर्व सरहुल गुरुवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें जिले के कई प्रखंडों के लोग झांकी प्रस्तुत कर शोभा यात्रा में शामिल हुए.
शोभा यात्रा पकरिया स्थित सरना पहाड़ी से निकला, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए थाना मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ. शोभा यात्रा में ढोल, नगाड़े और मांदर की थाप पर थिरकते हजारों लोग नाचते-गाते प्रकृति प्रेमी शहर का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल लोग आने-जाने वालों के चेहरे पर गुलाल लगा कर सरहुल की शुभकामनाएं दी.
साथ ही सखुआ का फूल भेंट की. कार्यक्रम की शुरुआत सरना पहाड़ी में पाहनों द्वारा पूजा कर की गयी. पूजा में कृष्णा पाहन द्वारा विधि-विधान से पूजा की गयी. मौके पर क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी. सरना पहाड़ी में नया झंडा लगाया गया. मौके पर कृष्णा पाहन ने बताया कि सरहुल में जल, जंगल, जमीन व सूर्य, चंद्रमा की पूजा करते हैं. सखुआ के पेड़ में फूल आते ही नये साल की शुरुआत हो जाती है. कहा कि प्रकृति के प्रति श्रद्धा, भक्ति, विश्वास, आदर, प्रेम की भावना आदिवासियों को विरासत में मिली है.
सरहुल सूर्य व धरती का विवाह का पर्व है. केंद्रीय सरना समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केसरी चौक पर सरहुल में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गयी. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केसरवानी वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बृजमोहन प्रसाद केसरी द्वारा शरबत की व्यवस्था की गयी.
शोभा यात्रा में शामिल हुई कई झांकी: शोभा यात्रा में लरकुआ, संघरी, गेंरवा, डाढा, मर्दनपुर, सुरूज, बीची टोंगरी, लोहसिंघना, कठौतिया, डुमरिया, ठाकुरडीह, बिरहू, चोपे, सुरूप, कठारा, चतरा पुलिस केंद्र द्वारा झांकी निकाली गयी. कार्यक्रम में जिप सदस्य निशा कुमारी, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष सरयू उरांव, महेश लकड़ा, सुरेश उरांव, प्रार्थना सभा के अध्यक्ष मनु उरांव, सोमा उरांव, सरिता देवी, मादे उरांव, मनोज उरांव, महेश तिर्की, अनूप तिग्गा, अनिता उरांव, कड़िया उरांव, सुशील लकड़ा, बिनोद उरांव, चंदा उरांव, किशोर उरांव समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.
सिमरिया : रेफरल अस्पताल मैदान में गुरुवार को सरहुल मनाया गया. मौके पर सखुआ पेड़ की पूजा की गयी. यह कार्यक्रम खरवार भोक्ता विकास संघ व वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि जिप सदस्य अनामिका देवी थी. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि सरहुल हर वर्ष नये साल की तरह मनाया जाता है. मौके पर शोभा यात्रा निकाली गया. सुभाष चौक, प्रखंड कार्यालय में भ्रमण किया गया. लोहरदगा से आये चेतू उरांव ने कहा कि सरहुल पर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया जाता है. शोभा यात्रा जमीन को बचाने की मुहिम से शुरू होती है.
झांकी में जल, जंगल, जमीन को बचाने का प्रेरणा मिलती है. मौके पर पाहन प्रमेश्वर गंझू, मुखिया सारो देवी, बाबूलाल गंझू, प्रकाश भोक्ता, कमाल गंझू, गौतम गंझू, बब्लु सिंह भोक्ता, लालजी भोक्ता, सरोज भोक्ता, प्रेम गंझू, उगन भुइयां समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement