Advertisement
फिर बंद हुआ सिमरिया-टंडवा पथ का निर्माण कार्य
10 हथियार बंद लोगों ने रविवार की रात सिंह कंस्ट्रक्शन के मुरबे स्थित प्लांट में कर्मियों के साथ मारपीट की, मोबाइल व वाहन की चाबी ले गये सिमरिया : हथियार बंद लोगों ने रविवार की रात सिंह कंस्ट्रक्शन के मुरबे स्थित प्लांट में सात लोगों के साथ मारपीट की. साथ ही सात मोबाइल, चार वाहन […]
10 हथियार बंद लोगों ने रविवार की रात सिंह कंस्ट्रक्शन के मुरबे स्थित प्लांट में कर्मियों के साथ मारपीट की, मोबाइल व वाहन की चाबी ले गये
सिमरिया : हथियार बंद लोगों ने रविवार की रात सिंह कंस्ट्रक्शन के मुरबे स्थित प्लांट में सात लोगों के साथ मारपीट की. साथ ही सात मोबाइल, चार वाहन का चाबी लूट कर ले गये. हथियार बंद लोगों की संख्या 10 थी, सभी वरदी में थे. घटना के बाद सिमरिया-टंडवा पथ का निर्माण कार्य बंद है. प्लांट इंचार्ज महेश राणा ने बताया कि रात में जब सो रहे थे, तब हथियार बंद लोग आकर प्लांट में घुस कर उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे. गार्ड दशरथ सिंह, मो शमीम, मो फिरोज, दशरथ यादव व अनक्ष यादव के साथ मारपीट की गयी.
जाते-जाते हथियार बंद लोगों ने मना करने के बाद भी काम शुरू करने पर यह कार्रवाई करने की बात कही. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ आशुतोष शेखर घटनास्थल पर पहुंचे. साइड इंचार्ज चरणजीत सिंह चीमा ने घटना कि जानकारी एसडीपीओ को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हथियार बंद लोग किस संगठन के थे. सिंह कंस्ट्रक्शन के साथ यह तीसरी घटना हैं. उक्त संवेदक द्वारा सिमरिया-टंडवा पथ का मजबूती करण व निर्माण कार्य किया जा रहा हैं. लेवी को लेकर हमेशा इस तरह की घटना का अंजाम दिया जा रहा हैं. अभी तक पुलिस ने किसी को नहीं पकड़ पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement