17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल: मरांडी

सिमरिया : जेवीएम सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का सिमरिया में गुरुवार को स्वागत किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, जेवीएम जिंदाबाद समेत कई नारे लगाये. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि पांच फरवरी को चतरा में झारखंड वासियों के हक व माटी बचाओ को लेकर विराट कार्यक्रम का आयोजन […]

सिमरिया : जेवीएम सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का सिमरिया में गुरुवार को स्वागत किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, जेवीएम जिंदाबाद समेत कई नारे लगाये. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि पांच फरवरी को चतरा में झारखंड वासियों के हक व माटी बचाओ को लेकर विराट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. अफसरों पर लगाम नहीं है व भ्रष्टाचार रोकने में विफल है. सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन कर यहां के आदिवासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. मौके पर बालेश्वर यादव, सलीम अख्तर, आलोक रंजन, जागेश्वर प्रसाद कुश्वाहा, अखिलेश प्रसाद, सुभाष सिंह, मधुसूदन सिंह, रामदेव सिंह भोक्ता, रामोतार, वंशी साव, प्रकाश ठाकुर, मो अख्तर, मुबारक अंसारी उपस्थित थे.

लावालौंग. लावालौंग व बगरा के जेवीएम कार्यकर्ताओं ने बगरा चौक पर बाबूलाल मरांडी का स्वागत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष छठू सिंह भोक्ता, केंद्रीय किसान मोरचा अध्यक्ष शिव लाल महतो, बाल गोविंद राम, टीपू साव, केदार साव, जगदीश राम, मनोज सिंह, इनामुल खान, कमाख्या सिंह भोक्ता, गुल्ली सिंह भोक्ता, इंद्रदेव यादव, विजय यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें