20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमा में बनायें आवास

आवास निर्माण में तेजी लायें लाभुक: डीडीसी आवास बनाने वाले को शौचालय व 95 दिन की मजदूरी दी जायेगी चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले आवास को लाभुक सुंदर व बेहतर ढंग से बनाये. आवास बनाने वाले को इस बार शौचालय व 95 दिन की मजदूरी भी […]

आवास निर्माण में तेजी लायें लाभुक: डीडीसी

आवास बनाने वाले को शौचालय व 95 दिन की मजदूरी दी जायेगी

चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले आवास को लाभुक सुंदर व बेहतर ढंग से बनाये. आवास बनाने वाले को इस बार शौचालय व 95 दिन की मजदूरी भी दी जायेगी. श्री सिंह बुधवार को सदर प्रखंड के सीमा पंचायत में पीएम आवास योजना सप्ताह दिवस पर कही. डीसी व डीडीसी जिशान कमर ने लाभुक राजेश भुइयां के आवास स्थल पर पहुंच कर ले आउट किया. इस तरह जिले के कई प्रखंडों में पीएम आवास योजना के तहत योजना का निर्माण शुरू किया गया. बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जिले में 10,139 पीएम आवास का निर्माण किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार आवास का निर्माण करना है. एक लाख, 30 हजार रुपये प्रत्येक लाभुकों को चार किस्तों में दिया जायेगा. उन्होंने समय सीमा के अंदर आवास का निर्माण करने का निर्देश दिया है.

सीमा पंचायत में 315 लाभुकों का चयन किया गया. उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार ने आवास बनाने वाले को 95 दिन की मजदूरी देगी. साथ ही शौचालय अलग से दिया जायेगा. डीडीसी ने कहा कि आवास का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर करें. प्रखंड में 1472 आवास का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्दी आवास का निर्माण होने से दूसरे लोगों को भी इसका लाभ दिया जायेगा.

एक फरवरी से पांच फरवरी तक पीएम आवास योजना दिवस मनाया जा रहा है. सभी लाभुकों के आवास स्थल पर जाकर पदाधिकारी ले आउट करेंगे. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ मिथिलेश, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक शर्मा, सरयू राम, पंचायत सचिव विनय चौधरी, नरसिंह सिंह, भरत सिंह, भीम यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार लावालौंग के लमटा के हर्षनाथपुर टोला में गनती देवी व सहदेव भुइयां के आवास स्थल पर पहुंच कर ले आउट कराया.

मौके पर बीडीओ, मुखिया कल्पना देवी, उपमुखिया अनिता देवी, पूर्व मुखिया अमित चौबे, पवन प्रसाद समेत कई वार्ड सदस्य मौजूद थे.

इटखोरी. धनखेरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की आधारशिला रखी गयी. मौके पर डीएओ मुकेश सिन्हा, बीपीअो निरंजन सिंह, मुखिया उमेश साव मौजूद थे.

गिद्धौर. प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना बुधवार को शुरू हुई. गिद्धौर, पहरा व बारिसाखी पंचायतों में इसका शुभारंभ किया गया. गिद्धौर के सलगा, पहरा के बरटा, केंदुओ, पहरा, खलारी, रोहमर, बारिसाखी के बारिसाखी व आमिन गांवों में चयनित लाभुकों के बनने वाले आवास का ले-आउट किया गया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सहायक अभियंता समेत सभी पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव मौजूद थे.

टंडवा. प्रखंड के मिश्रौल पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण का शुभारंभ बुधवार को किया गया. शुभारंभ बीडीओ प्रताप टोप्पो व मुखिया प्रयाग राम द्वारा किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 10 आवास बनेंगे. पूरे पंचायत में 88 आवास बनाने का लक्ष्य है. मौके पर उप मुखिया अब्दुल मनान, पंसस राकेश राम, पंचायत सचिव ललन प्रसाद समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें