Advertisement
गणतंत्र दिवस आज, तैयारी पूरी
चतरा : गणतंत्र दिवस को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल है. जिले के सरकारी, गैर सरकारी व संस्थानों में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के केसरी चौक के कई दुकानें तिरंगा झंडा से पटी है. स्कूली बच्चों में भी उत्साह देखा जा रहा है. छात्र-छात्राएं गुरुवार को दुकान पर […]
चतरा : गणतंत्र दिवस को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल है. जिले के सरकारी, गैर सरकारी व संस्थानों में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के केसरी चौक के कई दुकानें तिरंगा झंडा से पटी है. स्कूली बच्चों में भी उत्साह देखा जा रहा है. छात्र-छात्राएं गुरुवार को दुकान पर पहुंच कर तिरंगा झंडा, बैच, रिबन, ब्रेसलेट समेत अन्य समान की खरीदारी की. मुख्य समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न होगी. डीसी संदीप सिंह सुबह 9.05 बजे स्टेडियम में झंडोत्तोलन करेंगे. दोपहर 2.45 से 3.30 तक जिला प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला जायेगा. शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इटखोरी. प्रखंड में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है. सभी संस्थानों में झंडोत्तोलन के बाद इस बार इटखोरी स्थित मंच के पास मुख्य समारोह आयोजित होगा. विभिन्न स्कूलों द्वारा झांकी निकाली जायेगी व सांस्कृतिक समारोह आयोजित होगा. सभी स्कूलों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जायेगी. समारोह में बेहतर कला व झांकी प्रस्तुत करने वालों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement