24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलचस्प होगा मुकाबला

भाजपा, कांग्रेस, जेवीएम, आजसू ने झोंकी ताकत चतरा : चतरा लोक सभा क्षेत्र में विभिन्न दलों और नेताओं का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया़ चतरा लोक सभा क्षेत्र में भी वही समस्याएं हैं, जो झारखंड के दूसरे क्षेत्रों में पायी जाती हैं. नक्सलवाद, बेरोजगारी, बिजली, सड़क और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर ही इस […]

भाजपा, कांग्रेस, जेवीएम, आजसू ने झोंकी ताकत

चतरा : चतरा लोक सभा क्षेत्र में विभिन्न दलों और नेताओं का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया़ चतरा लोक सभा क्षेत्र में भी वही समस्याएं हैं, जो झारखंड के दूसरे क्षेत्रों में पायी जाती हैं. नक्सलवाद, बेरोजगारी, बिजली, सड़क और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर ही इस बार भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार होगा. भाजपा की ओर से इस बार पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम को भुनाये जाने की योजना पर अमल किया जा रहा है.

चुनावी रणभूमि में कांग्रेस ने भी अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है़ इस क्षेत्र में इस बार के चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, जेवीएम, आजसू जैसे पार्टियों में जोरदार मुकाबला होने की संभावना है़ वर्तमान सांसद इंदर सिंह नामधारी को इस बार कठिन मुकाबला करना पड़ेगा. राजद और सपा की भी यहां से सशक्त उम्मीवार उतारने की योजना है. सपा की ओर से केश्वर यादव को उम्मीवार बनाये जाने की संभावना है़ आजसू की ओर से तिलेश्वर साव को उम्मीवार बनाने की चर्चा है. चतरा सीट से इस बार भाकपा ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

पार्टी ने टंडवा के जिप सदस्य बनवारी साव को यहां से उम्मीवार बनाने की योजना बनायी है़ इस सीट को जीतने के लिए भाजपा, जेवीएम, कांग्रेस, आजूस हर संभव कोशिश में जुटी हैं. चतरा संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र है़. इनमें सिमरिया, चतरा, लातेहार, पांकी, मनिका विधान सभा क्षेत्र हैं. चतरा संसदीय क्षेत्र से संलग्न रांची, पलामू, हजारीबाग, कोडरमा व बिहार का गया जिला है. यही वजह है कि पूरे क्षेत्र के मतदाताओं तक प्रत्याशियों का पहुंचना आसान नहीं है़

विभिन्न मुद्दों पर घिरेंगी पार्टियां

चतरा लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल विभिन्न चुनावी मुद्दों पर घिरेंग़े रेलवे लाइन, बेरोजगारी, पलायन, विस्थापन, कर-कारखाने नहीं लगने का मुद्दा हावी रहेगा़ वहीं पार्टियों को बिजली, पानी, सड़क की जजर्र स्थिति से भी दो-चार होना पड़ेगा़ चतरा लोकसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है़ स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति लचर है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा का गिरता स्तर भी एक समस्या है़ किसानों के लिए सिंचाई, कोल्ड स्टोरेज, पर्यटन को बढ़ावा समेत कई योजनाएं लंबित है़. लोगों को अब भी मलाल है कि अब तक सांसदों ने क्षेत्र का समुचित विकास नहीं किया है़ योजनाओं की लेट-लतीफी व विकास की जमीनी हकीकत से भी दलों को वाकिफ होना होगा़

स्थानीय व्यक्ति कभी नहीं बना सांसद

जब से चतरा लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया है, तब से एक बार भी स्थानीय व्यक्ति सांसद नहीं बन सका है. मुंबई, दिल्ली, मेदिनीनगर, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, कोलकाता के लोग सांसद चुने गय़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें