Advertisement
एड्स परीक्षण के लिए आगे आयें लोग
चतरा : जिला सूचना जनसंपर्क विभाग भवन में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ नंदकिशोर लाल ने कहा कि एचआईवी के संक्रमण के खतरे को जानना आवश्यक है. लोगों को ऐसे में एड्स परीक्षण के लिए आगे आना […]
चतरा : जिला सूचना जनसंपर्क विभाग भवन में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ नंदकिशोर लाल ने कहा कि एचआईवी के संक्रमण के खतरे को जानना आवश्यक है. लोगों को ऐसे में एड्स परीक्षण के लिए आगे आना चाहिए. कई लोग जीवन रक्षक इलाज से अभी भी वंचित है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी का परीक्षण कराना चाहिए, ताकि उन्हें इसके इलाज की जरूरत की जानकारी मिल सके है.
डीएस डॉ कृष्ण कुमार ने एचआईवी एड्स फैलने का कारण व बचाव की जानकारी दी. उन्होंने का कि संक्रमित खून दूसरे को चढ़ाने, असुरक्षित यौन शोषण व एड्स पीड़ित गर्भवती मां से बच्चों में एड्स होने का खतरा बना रहता है. इस मौके पर एसडीओ नंदकिशोर लाल, कार्यपालक पदाधिकारी अजय वर्मा, सहायक जिला योजना पदाधिकारी शुशील चंद्र वर्मा, पीआरडी के प्रधान सहायक द्वारिका प्रसाद समेत कई उपस्थित थे.
निकाली गयी जागरूकता रैली : सदर अस्पताल में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति व इन्फलक्स के संयुक्त तत्वाधान जागरूकता रैली निकाली गयी. सीएस सिद्धनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली में शामिल स्कूली बच्चे, सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरे नगर का भ्रमण किया और जलछाजन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने असुरक्षित यौन संबंध से बचने, कंडोम का प्रयोग व एचआइवी ग्रसित लोगों से नफरत नहीं करने से जुड़े कई नारे लगाये. इस मौके पर डीएस डॉ कृष्ण कुमार, एसीएमओ उमाशंकर प्रसाद, डॉ एसपी सिंह, डीपीएम तरूण कुमार सिन्हा, डीपीसी रंजीत कुमार सिंह, डीडीएम पोखराज कुमार, मनोज पांडेय, सुरेश मंडल, सिद्धनाथ प्रसाद, रामनरेश, प्रेम कुमार दूबे, सारिका सिन्हा, चंपा, मालिती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement