सिमरिया : प्रखंड में 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है़ इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया़ सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हुई.शनिवार को दिन भर बारिश होती रही. बारिश व ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे. चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा़ दैनिक मजदूरों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं बाजार में व्यापारी भी कम पहुंचे. बारिश से फसल को भी नुकसान हुआ.
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क : बारिश के कारण सिमरिया चौक की सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गयी़ सड़क पर पानी व कीचड़ जमा हो गया. इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है़ ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सिमरिया से चतरा को जोड़ती है़