11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण

सिमरिया : लोक प्रेरणा केंद्र व क्रिया नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सिमरिया इंटर महाविद्यालय में चयनित महिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी ने किया. प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों को अपने पंचायत के विकास के लिए ढांचा के बारे में बताया गया. इसके […]

सिमरिया : लोक प्रेरणा केंद्र व क्रिया नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सिमरिया इंटर महाविद्यालय में चयनित महिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी ने किया. प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों को अपने पंचायत के विकास के लिए ढांचा के बारे में बताया गया. इसके बाद महिला पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त करने, अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने और कर्तव्यों का बोध कराने के बारे में भी बताया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों की जानकारी ली तथा उनके अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया. लोक प्रेरणा केंद्र की संचालिका मौसमी बाखला ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि होने के बावजूद भी आज की महिलाएं घर से निकलने में कोताही बरतती है.
केंद्र के माध्यम से महिलाओं को घर की चौखट से बाहर निकाल कर उसके कर्तव्य अधिकार के प्रति जागरूक कर एक सशक्त नारी बनाने का काम किया जा रहा है. मौके पर प्रशिक्षक अनिता मिश्रा, प्रतिमा देवी, नसरील जमाल, सबिता देवी, सरोज तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम में चोपे, इचाक, पीरी, हुरणाली, पुंडरा, एदला, डाड़ी व बानासाड़ी की महिला पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें