चतरा : शहर में चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है़ इस कारण शहर वासियों को काफी परेशानी हो रही है़ शनिवार से पानी की आपूर्ति ठप है़ शहर में करीब आठ सौ उपभोक्ता हैं. लोग पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं.
आपूर्ति ठप होने के कारण इन दिनों सुबह से ही चापानलों पर लोगों की भीड़ लग रही है़ कई लोग हेरू डैम से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. नरेश सिंदुरिया ने बताया कि पानी नहीं मिलने से काफी दिक्कत हो रही है़ काम छोड़ कर पानी की तलाश में लगे रहते हैं. गृहिणी शांति देवी ने बताया कि आपूर्ति नहीं होने से नहाने, कपड़ा धोने व खाना बनाने में काफी दिक्कत हो रही है़
होटल मालिक परेशान : पानी की आपूर्ति बंद होने से सबसे अधिक नुकसान होटल मालिक को उठाना पड़ रहा है़ इन्हें दोगुने दाम में पानी खरीदना पड़ रहा है.
आज से शुरू होगी आपूर्ति : इइ
कार्यपालक अभियंता श्याम नारायण कुमार ने कहा कि पुराने फिल्टर से नये फिल्टर में कनेक्शन जोड़ा जा रहा है़ इस कारण कई जगह पाइप को काटा गया है. बुधवार को दोपहर बाद पानी की आपूर्ति की जायेगी़.