Advertisement
20 किमी दूर हो जाता है मुख्यालय
समस्या. लमटा-लावालौंग पथ पर स्थित करमा नदी पर पुल नहीं, परेशानी कई बार लोग बाइक के साथ नदी की धारा में बह गये चतरा : लमटा-लावालौंग पथ पर स्थित करमा नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण आज तक इस नदी पर पुल […]
समस्या. लमटा-लावालौंग पथ पर स्थित करमा नदी पर पुल नहीं, परेशानी
कई बार लोग बाइक के साथ नदी की धारा में
बह गये
चतरा : लमटा-लावालौंग पथ पर स्थित करमा नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण आज तक इस नदी पर पुल नहीं बना है.
बरसात के दिनों में लोगों को 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर प्रखंड व जिला मुख्यालय आना- जाना पड़ता है. नदी पर पुल नहीं बनने से करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. नदी पर दो पहिया वाहन पार करने में लोगों को परेशानी होती है. कभी-कभी गाड़ी बीच नदी में फंस जाती है. कई बार लोग बाइक के साथ नदी की धारा में बह गये हैं. ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार को बाहर निकाल कर जान बचायी गयी.
आज तक पूरा नहीं हुआ आश्वासन : ग्रामीण : ग्रामीण रामदेव प्रसाद ने कहा कि करमा नदी पर पुल बनाने की मांग पहले से ही की जा रही है. सांसद व विधायक ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन आज तक पुल नहीं बना है. पवन प्रसाद ने कहा कि बरसात के दिनों में प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 20 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. तिलेश्वर भुइयां ने कहा कि बच्चियों को लमटा उच्च विद्यालय जाने में नदी को पार करना पड़ता है. इसके कारण हमेशा खतरा बने रहता है. बीमार लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाने में काफी परेशानी होती है.
किन-किन गांव के लोगों को होती है परेशानी
करमा नदी पर पुल नहीं होने से कटिया, करमा, माली, टुनगुन, लमटा, शिवराजपुर, पारामातु, हेडुम, कल्याणपुर, आराआतु, रखेद, मुर्गाडीह, पाठक गांव समेत कई गांव के लोगों को परेशानी होती है. लावालौंग, कटिया व लमटा पंचायत के कई गांवों के लोगों को भी प्रखंड व जिला मुख्यालय आने- जाने में परेशानी होती है.
सीएम ने पुल बनवाने का दिया आश्वासन : गंझू
विधायक गणेश गंझू ने कहा कि करमा नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बहुत जल्द पुल बनाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द टेंडर कर नदी पर पुल का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement