Advertisement
चतरा में खुला राज्य का पहला विशेष कोटि आवासीय स्कूल
शिक्षा से ही क्षेत्र व समाज का विकास संभव: जिला परिषद उपाध्यक्ष विद्यालय के संचालन में सहयोग करें : डीएसइ चतरा : पकरिया के मूक बधिर स्कूल में बुधवार को विशेष कोटि आवासीय बालक विद्यालय खुला. इसका उदघाटन जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने किया. राज्य का पहला विशेष कोटि आवासीय विद्यालय चतरा में खुला है. […]
शिक्षा से ही क्षेत्र व समाज का विकास संभव: जिला परिषद उपाध्यक्ष
विद्यालय के संचालन में सहयोग करें : डीएसइ
चतरा : पकरिया के मूक बधिर स्कूल में बुधवार को विशेष कोटि आवासीय बालक विद्यालय खुला. इसका उदघाटन जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने किया. राज्य का पहला विशेष कोटि आवासीय विद्यालय चतरा में खुला है. इससे पूर्व कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया. जिला परिषद सदस्य व शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह विद्यालय खोला गया है. सरकार का यह कदम सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही क्षेत्र व समाज का विकास संभव है. जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, अपने अधिकार से वंचित रहेंगे. उन्होंने परियोजना पदाधिकारियों को विद्यालय खोलने में सहयोग पर बधाई दी. वहीं डीएसइ दुर्योधन महतो ने कहा कि विद्यालय के संचालन के लिए दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने विद्यालय संचालन में सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, जिप सदस्य निशा कुमारी, अनिता देवी, डीएसइ दुर्योधन महतो, एपीओ अशोक रजक, एडीपीओ अंबुजा पांडेय, केके वर्मा, बिनोद सिंह, शशिभूषण सिंह, मनोज सिंह, रमन सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
इन बच्चों को मिलेगी यहां शिक्षा: विद्यालय में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बच्चे, अनाथ, असहाय, घुमंतू परिवार के बच्चों के साथ-साथ एकल परिवार, शहरी उपेक्षित व प्रवासी परिवार के बच्चों को यहां शिक्षा दी जायेगी. विद्यालय में बच्चों के लिए रहने, खाने, किताब, कॉपी, कपड़ा व सभी जरूरत की सामान उपलब्ध करायी जायेगी.
90 बच्चों का हुआ नामांकन
विद्यालय में 100 बच्चों का नामांकन किया जायेगा. इसमें 90 बच्चों का चयन कर लिया गया है. इसमें चतरा से 17, सिमरिया से 11, प्रतापपुर से 13, कुंदा से सात, लावालौंग से 13, पत्थलगड्डा से तीन, गिद्धौर से नौ, हंटरगंज से 14 और मयूरहंड से तीन बच्चे शामिल हैं. जनप्रतिनिधियों द्वारा इन बच्चों का नामांकन किया गया. इसके अलावा शेष 10 बच्चों का भी चयन बहुत जल्द किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement