Advertisement
30 एकड़ में लगी फसल बरबाद
प्रखंड में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त इटखोरी : प्रखंड में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने जनजीवन रूक गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पूरा क्षेत्र पानी-पानी हो गया है. नदियों-तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है. बक्सा डैम का जलस्तर बढ़ने से […]
प्रखंड में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
इटखोरी : प्रखंड में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने जनजीवन रूक गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पूरा क्षेत्र पानी-पानी हो गया है. नदियों-तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है.
बक्सा डैम का जलस्तर बढ़ने से लगभग 30 एकड़ जमीन में लगी फसल बरबाद हो गयी है. लोवोडीह गांव के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खेतों लगी धान, मक्का, अरहर, उरद की फसल पानी में डूब गयी है. कर्ज लेकर खेती करनेवाले किसान चिंतित हैं. उन्हें कर्ज चुकाने की चिंता हो रही है. इधर, शहरजाम निवासी ब्रह्मदेव दांगी का घर गिर गया. उनके समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर के सामने जल-जमाव हो गया है.
इन लोगों की फसल डूबी: बक्सा डैम का जलस्तर बढ़ने से बालेश्वर यादव, संजय यादव, महेश यादव, पारो यादव, नागेश्वर यादव, विनोद भुइयां, डोमन भुइयां समेत कई किसान की फसल डूब गयी है.
सड़क पर चलना मुश्किल : बारिश से नगवां ढोढवा सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़क के गड्ढों में पानी लगने से सड़क का पता नहीं चलता है. लगभग डेढ़ फीट गहरा गड्ढा हो गया है. पूरा सड़क गड्ढों में तब्दील है.
बुधवार को भी हुई बारिश : प्रखंड में बुधवार को भी रुक-रुक कर बारिश हुई. बुधवार को 15.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी. लगातार बरसात से बाजार में भी चहल-पहल कम हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement