टोनाटांड. उच्च विद्यालय में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था नहीं
इटखोरी : टोनाटांड. उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पेयजल व शौचालय का अभाव है. विद्यालय परिसर में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है, न ही शौचालय आंगनबाडी केंद्र स्थित चापाकल से पानी लाना पड.ता है. वहीं छात्र-छात्राएं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.
पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई विद्यार्थी अपने घर से पानी लाते हैं. सबसे अधिक परेशानी मध्याह्न् भोजन बनाने वाली रसोइया को होती है. रसोइया तिलकी देवी, कंचन देवी व गुड.िया देवी ने बताया कि हमलोग स्कूल से बाहर दूसरे स्थान से पानी लाते हैं. इस कारण मध्याह्न् भोजन बनाने में काफी दिक्कत होती है. विद्यालय परिसर में शौचालय नहीं होने से छात्राएं बाहर जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं. ज्ञात हो कि पीएचइडी द्वारा लगभग 15 साल पूर्व शौचालय बनाया गया था. उक्त शौचालय अब जजर्र व ध्वस्त हो चुका है.