लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक
चतरा : लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर उपायुक्त हंसराज सिंह ने मंगलवार को जिलास्तरीय बैठक की. डीसी ने वाहनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ व थाना प्रभारियों को दिया. सभी बूथों की अद्यतन रिपोर्ट भी देने को कहा़ साथ ही बूथों की वीडियोग्राफी कराने व भवनों की स्थिति से अवगत कराने को कहा़ इसके अलावा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़
डीसी ने कहा कि मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा और इवीएम से मतदान करने की जानकारी दी जायेगी. बैठक में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर चर्चा की गयी़ शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी तरह की तैयारी की जा रही है़ डीसी ने 31 जुलाई तक तीन व चार वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित कर्मचारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया़ पिछले लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत मतदान हुआ था़ बैठक में एसपी अनूप बिरथरे, डीडीसी जेजे तिर्की, एसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, एसडीओ सतीश चंद्रा, टंडवा एसडीपीओ जया राय, चतरा डीएसपी अजय कुमार सिन्हा के अलावा सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
खरीदना पड़ रहा है आधार कार्ड का फॉर्म : इटखोरी. प्रखंड में आधार कार्ड का पर्याप्त फॉर्म उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग पैसा देकर फॉर्म खरीदने को मजबूर हैं. मुखिया लक्ष्मी सिंह ने इसकी शिकायत बीडीओ से की़ नगवां निवासी बसंती मसोमात ने कहा कि आठ रुपये में दो फॉर्म खरीदे.