13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भद्रकाली मंदिर में उमड़ी कांवरियों की भीड़

इटखोरी : सावन के दूसरे सोमवार को मां भद्रकाली मंदिर समेत शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. मां भद्रकाली मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी. सहस्त्र शिवलिंगम का रुद्राभिषेक हुआ. परोरिया बेला कैलाश धाम से सैंकड़ाें श्रद्धालु पैदल चल कर मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. उत्तरवाहिनी मोहाने नदी से […]

इटखोरी : सावन के दूसरे सोमवार को मां भद्रकाली मंदिर समेत शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. मां भद्रकाली मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी. सहस्त्र शिवलिंगम का रुद्राभिषेक हुआ. परोरिया बेला कैलाश धाम से सैंकड़ाें श्रद्धालु पैदल चल कर मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे.
उत्तरवाहिनी मोहाने नदी से जल ग्रहण कर परोरिया बेला लौट गये. अन्य क्षेत्रों से भी भक्त कांवर यात्रा कर माता के दरबार पहुंचे. दिनभर कांवरियों की भीड़ रही. मां भद्रकाली का दरबार बोलबम के उद्घोष से गूंजता रहा. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही. कैलाश धाम परोरिया वेला के कांवरिये कई साल से पैदल कांवर यात्रा निकाल रहे हैं. ये लोग नाचते, झूमते माता के दरबार पहुंच मां की पूजा करते हैं.
रुद्राभिषेक हुआ: सहस्त्र शिवलिंगम का रुद्राभिषक हुआ. मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समित सदस्य सुरेंद्र सिंह सपरिवार रुद्राभिषेक किये. सहस्त्र शिवलिंगम पर दूध अर्पित किया.
सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था: कांवारियों के भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी. थाना प्रभारी अशोक राम स्वयं सुरक्षा की निगरानी करते रहे. उनके साथ महिला पुलिस बल व सैप जवान भी मौजूद थे.
शरबत की व्यवस्था की गयी थी: लगभग 10 किमी की दूरी तय कर आये परोसिया बेला के कांवरियों को इटखोरी बाजार में शरबत पिलाया गया. मौके पर ननकू केसरी, राजेश केसरी, मुकेश केसरी, प्रभु राम, विकास केसरी, अरुण पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें