Advertisement
श्रमदान कर बनायी एक किमी लंबी नहर
चार दिन पहले मुखिया नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक कर नहर बनाने का निर्णय लिया गया था. सांसद, विधायक और प्रशासनिक पदाधिकारियों से कई बार नहर बनाने की मांग की गयी, किसी ने ध्यान नहीं दिया, तो लोगों ने खुद ही काम शुरू कर दिया. हंटरगंज : प्रखंड के भोगेवार पंचायत के करीब 100 […]
चार दिन पहले मुखिया नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक कर नहर बनाने का निर्णय लिया गया था. सांसद, विधायक और प्रशासनिक पदाधिकारियों से कई बार नहर बनाने की मांग की गयी, किसी ने ध्यान नहीं दिया, तो लोगों ने खुद ही काम शुरू कर दिया.
हंटरगंज : प्रखंड के भोगेवार पंचायत के करीब 100 से अधिक किसानों ने श्रमदान कर एक किलोमीटर लंबा नहर बनाया है. आमीन बड़की आहर से भोगेवार तक नहर का निर्माण किया गया है. इसमें किसानों ने प्रति एकड़ 200 रुपये आर्थिक सहयोग भी किया है. नहर के निर्माण होने से चार हजार एकड़ जमीन सिंचित होगी. चार दिन पूर्व पंचायत के मुखिया नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई किसानों की बैठक में श्रमदान कर नहर बनाने का निर्णय लिया गया था.
जिसे बुधवार को किसानों ने साकार कर दिखाया. ज्ञात हो कि किसानों ने सरकार, सांसद, विधायक व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से कई बार नहर बनाने की मांग की थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अंतत: किसानों ने श्रमदान से नहर बनाने का निर्णय लिया. 10 फीट चौड़ा व 12 फीट गहरा नहर का निर्माण किया गया.
इसके निर्माण में पोकलेन मशीन व जेसीबी भी लगायी गयी, जिसका खर्च किसानों ने वहन किया. इस संबंध में जिप सदस्य रेणु दास ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिला परिषद मद की राशि से नहर का काम करायेंगे. श्रमदान करने वालों में संजय रविदास, कुरबान अली, राजकुमार मिस्त्री, तेतर यादव, रामदेव भुइयां, राम स्वरूप रविदास समेत कई लोग शामिल थे.
किसानों ने कहा : बंजर भूमि में छायेगी हरियाली
किसान उमेश यादव ने बताया कि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान द्वारा तीन साल पहले धौलाचक से आमीन तक नहर बनाया गया था. भोगेवार में पानी के अभाव में खेती नहीं कर पाते थे. नहर बनने से साग, सब्जी उगा कर अच्छी आमदनी करेंगे. केदार भुइयां ने बताया कि बंजर भूमि में हरियाली नजर आयेगी. रामलखन यादव ने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधियों से निराश होकर हमलोगों ने नहर का निर्माण किया है. इसका लाभ हमें मिलेगा.
नहर निर्माण से इन गांवों को होगा लाभ
नहर बनने से आमीन, भोगेवार, फतुवाचक, गोसपुर, खरौना, पदेपुर व मायापुर के लगभग एक हजार किसानों को लाभ होगा. खेतों में तरह-तरह की साग-सब्जी समेत धान व गेहूं की खेती की जायेगी. खेती कर यहां के किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. साथ ही पलायन भी रूकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement