11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 गांव में सोलर सिस्टम से होगी वाटर सप्लाई

चतरा : जिले में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 35 गांव में सोलर सिस्टम के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जायेगी. इसे लेकर कई जगहों पर सोलर सिस्टम से पानी की सप्लाई प्रारंभ भी कर दी है. कई जगहों पर पाइप लाइन का काम जारी है. बिजली की अनियमित आपूर्ति को देखते हुए विभाग […]

चतरा : जिले में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 35 गांव में सोलर सिस्टम के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जायेगी. इसे लेकर कई जगहों पर सोलर सिस्टम से पानी की सप्लाई प्रारंभ भी कर दी है.

कई जगहों पर पाइप लाइन का काम जारी है. बिजली की अनियमित आपूर्ति को देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है. इससे जल संकट काफी हद तक दूर हो जायेगा.

कहां-कहां होगी सप्लाई

सदर प्रखंड के जांगी, खरीक, हंटरगंज के भांगेवार, पिंडराकोन, ईटखोरी के सोनिया, कान्हाचट्टी के केंडी नगर, तुलबुल, मयूरहंड के डोढी, तिलरा, पत्थलगड्डा के लेंबोइया, तेतरिया, प्रतापपुर के हारा व सिमरिया के बानासाडी व लुतीडीह में काम जारी है.

चटनिया में सप्लाई शुरू : इइ

जिला जल स्वच्छता मिशन के कार्यपालक अभियंता श्याम नारायण कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड के चटनिया में सोलर सिस्टम से पानी की सप्लाई की जा रही है. शेष कई जगहों पर कार्य किया जा रहा है. कुछ जगहों पर टेंडर प्रक्रिया में है. जिलेवासियों को पानी उपलब्ध कराने को लेकर विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि जिले में बिजली की स्थिति ठीक नहीं होने पर यह कदम उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें