13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापपुर में दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया

मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया प्रतापपुर. प्रखंड के सिंदुरिया गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सरिता देवी (22) को शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी गयी. इससे जल कर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को चौकीदार ने दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव […]

मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया
प्रतापपुर. प्रखंड के सिंदुरिया गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सरिता देवी (22) को शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी गयी. इससे जल कर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को चौकीदार ने दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. मृतका के भाई प्रवेश ने बहन के ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
उसने कहा है कि दहेज को लेकर हमेशा मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाता है. अंतत: रविवार को उसे जला कर मार डाला गया. थाना में गया जिला के कोठी थाना के लावाबार निवासी प्रवेश यादव ने सरिता के पति उमेश यादव, सास, ससुर व ज्येष्ठ पर मामला दर्ज कराया है.
सरिता की शादी तीन वर्ष पूर्व उमेश से हुई थी. शादी के कुछ के दिन बाद से ही दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. इसको लेकर हमेशा उसे प्रताड़ित किया जाता था. कई बार बैठक कर उनलोगों को समझाया गया. इसके बाद भी वे नहीं माने और मेरी बहन को जला कर मार डाला. प्रवेश ने ससुराल वालों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने व कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें