Advertisement
जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाना है : उपायुक्त
दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने से अधिक जरूरी है शौचालय, महिलाओं में बीमारियों का मुख्य कारण शौचालय का नहीं होना है. चतरा : विकास भवन के सभा हॉल में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छ मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें चतरा व सिमरिया प्रखंड को खुले में […]
दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने से अधिक जरूरी है शौचालय, महिलाओं में बीमारियों का मुख्य कारण शौचालय का नहीं होना है.
चतरा : विकास भवन के सभा हॉल में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छ मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें चतरा व सिमरिया प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर चर्चा की गयी.
इसका उदघाटन डीसी अमित कुमार, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा समेत कई लोगों ने दीप जला कर किया. मौके पर डीसी ने कहा कि दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने से अधिक जरूरी है शौचालय. महिलाओं में बीमारियों का मुख्य कारण शौचालय नहीं होना है. उन्होंने कहा कि बहुत दुख होता है कि गांवों में लोग शौचालय का उपयोग जलावन रखने में करते है. मॉर्निंग व इवनिंग वॉक का बहाना बनाकर लोग खुले में शौच करते है.
गांवों में बने शौचालय का प्रयोग करने के लिए जनप्रतिनिधि व जल सहिया जन-जागरूकता फैलाये. भारत में 30 लाख लोग प्रतिवर्ष बीमारी से मरते है. इसका मुख्य कारण खुले में शौच बताया गया है. बच्चों में कुपोषण का भी यही कारण है. स्वच्छता का अभियान डेढ़ वर्ष पूर्व से शुरू हुआ है. जिले के सभी प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त बनाना है.
जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि महिलाएं अपने-अपने घरों में शौचालय बनवा कर प्रयोग करें. बच्चियों की शादी उसी घर में करें, जिस घर में शौचालय हो. उन्होंने कहा कि महिलाएं खुले में शौच कर बीमारी को आमंत्रित कर रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग करने की बात कही. शौचालय प्रयोग के लिए जल सहिया, मुखिया, पंसस लोगों को जागरूक करें. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन महिलाओं के हित में चलायी गयी योजना है.
जिला समन्वय मनीष ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में चलाये जा रहे कार्यक्रमों को विस्तारपूर्वक बताते हुए शौचालय का उपयोग करने को कहा. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, सिमरिया एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, डीएओ अशोक कुमार सिन्हा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार सिंह, जिप सदस्य निशा कुमारी, अनामिका देवी के अलावा काफी संख्या में प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement