27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.71 करोड़ से बनेगा डैम

चतरा/प्रतापपुर : जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा गांव में डैम (1.71 करोड़ की लागत) का शिलान्यास किया. वहीं अनंतपुर में आइएपी योजना से 43 लाख से बने माइक्रो लिफ्ट का उदघाटन किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिना बीपीएल नंबर के 65 वर्ष […]

चतरा/प्रतापपुर : जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा गांव में डैम (1.71 करोड़ की लागत) का शिलान्यास किया. वहीं अनंतपुर में आइएपी योजना से 43 लाख से बने माइक्रो लिफ्ट का उदघाटन किया.

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिना बीपीएल नंबर के 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वृद्धा पेंशन दिया जायेगा. राज्य के सभी मदरसों को अनुदान देने की मंजूरी सरकार ने दी.

उन्होंने कहा कि डैम बनने से हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी. इससे किसान लाभान्वित होंग़े विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि उक्त डैम बनाने का प्रस्ताव मंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष रखा था, इन्होंने इसे मंजूरी दी. विधायक ने जिले में डैम का निर्माण कर सिंचाई का साधन उपलब्ध कराने की मांग मंत्री से की. अध्यक्षता मोजिम इमाम ने की व संचालन चंद्रदेव गोप ने किया.

12 गांव के लोग होंगे लाभान्वित : टंडवा में मध्यम सिंचाई योजना के तहत बनने वाले इस डैम से टंडवा, कुंडी, डुमरी, जमुआ, अनंतपुर, सिकनी, जोगीडीह, स्नाही, करमाचक समेत एक दर्जन गांवों के किसान लाभान्वित होंगे. हजारों एकड़ जमीन सिंचित होगी. इससेकिसान आत्मनिर्भर बनेंग़े

ये थे मौजूद : मौके पर लघु सिंचाई विभाग के अभियंता प्रमुख आरसी रजक, डीडीसी जेजे तिर्की, एसडीओ सतीश चंद्रा, चंद्रिका यादव, गया जिले के जिप उपाध्यक्ष कृष्णा यादव, द्रौपदी देवी, बौध कुमार यादव, प्रतीक प्रकाश अंगार, सुचिता पांडेय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें