चतरा : चतरा लोकसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार कारी नौशाद आलम ने सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय व्यक्ति होने के कारण लोगों से सहयोग की अपील की. नौशाद ने बताया कि चुनाव लड़ने का मकसद क्षेत्र का विकास करना है.
उन्होंने कहा कि अब तक के सांसदों ने जिले का विकास नहीं किया. इस कारण जिले का पूर्ण विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि आठ वर्ष तक शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया. अति उग्रवाद प्रभावित व पिछड़े इलाकों में कम समय में बेहतर शिक्षा का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया.
यही वजह है कि वर्ष 2011 में मुंबई के अहम चेरी ट्रस्ट द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया. साथ ही झारखंड, बिहार, बंगाल व ओड़िशा का प्रभारी बनाया गया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं से संपर्क हुआ और चुनाव लड़ने का मन बनाया. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से चतरा लोकसभा क्षेत्र के वैसे गांवों में तीन चापानल लगवाया, जहां लोग नदी व नाला का पानी पीते थे. लोहसिंघना, सिलदाग, चंदवा, बालूमाथ, सेरेगडा, पांकी, मनातू, पदमा व नावागढ़ में चापानल लगवाया.