गिद्धौर : गिद्धौर में किसानों को जल्द कोल्ड स्टोरेज की सौगात मिलने जा रही है. कोल्ड स्टोरेज बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. चतरा सांसद सुनील सिंह इसके लिए प्रयासरत हैं. कोल्ड स्टोरेज के लिए बारिसाखी पंचायत के पांडेय महुआ में भूमि चिह्नित की गयी है.
इसका प्राक्कलन भी तैयार हो चुका है. एक करोड़, 53 हजार की लागत से इसका निर्माण किया जायेगा. कोल्ड स्टोरेज के खुल जाने से प्रखंड ही नहीं पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी, चतरा व इटखोरी प्रखंड के किसानों को भी काफी सहूलियत होगी. भाजपा के युवा महामंत्री कपिल कुमार ने बताया कि शीघ्र ही यह काम शुरू हो जायेगा.