Advertisement
सिमरिया में सात दिनों से बिजली गुल, लोग परेशान
सिमरिया : प्रखंड में सात दिन से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे उपभोक्ताओं में रोष है. बिजली के अभाव में लोगों को परेशानी समेत विद्युत आधारित सभी काम-काज ठप है. इधर, घर में रखे पंखा, कूलर, टीवी, फ्रीज, मिक्सर, एसी सभी बेकार पड़ा हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों को भी काफी नुकसान हो रहा है. प्रखंड […]
सिमरिया : प्रखंड में सात दिन से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे उपभोक्ताओं में रोष है. बिजली के अभाव में लोगों को परेशानी समेत विद्युत आधारित सभी काम-काज ठप है. इधर, घर में रखे पंखा, कूलर, टीवी, फ्रीज, मिक्सर, एसी सभी बेकार पड़ा हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों को भी काफी नुकसान हो रहा है.
प्रखंड कार्यालय, सीआरपीएफ कैंप, एसडीओ कार्यालय, टीटीएस, बैंक, अस्पताल, थाना समेत कई सरकारी स्थानों में भी अंधेरा छाया है. मालूम हो कि सात दिन पूर्व आये तूफान में पोल व तार गिर गये थे. जिसे अबतक ठीक नहीं किया गया है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण आजतक बिजली बहाल नहीं की जा सकी है. प्रखंड में चतरा पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है.
बधार, लमटा, बगरा होकर सिमरिया बिजली पहुंचती है. इतनी लंबी दूरी में आये दिन फॉल्ट होते रहता है. 60 वर्ष पूर्व लगे पोल तार को आज तक मरम्मत भी नहीं किया गया है. उपभोक्ताओं ने उपायुक्त से अविलंब बिजली बहाल करने व पावर सब स्टेशन को अविलंब चालू करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement