Advertisement
काश, पत्नी की बात मान लेता इंद्रदेव
चतरा : पत्रकार इंद्रदेव यादव की पत्नी बबीता देवी व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है. सभी की आखों से आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. बबीता को विश्वास नहीं हो रहा है कि उसके पति की हत्या हुई है. पुत्री प्रियांशु राज, प्रिया राज व पुत्र आर्यन राज अपने पिता की […]
चतरा : पत्रकार इंद्रदेव यादव की पत्नी बबीता देवी व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है. सभी की आखों से आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. बबीता को विश्वास नहीं हो रहा है कि उसके पति की हत्या हुई है. पुत्री प्रियांशु राज, प्रिया राज व पुत्र आर्यन राज अपने पिता की घर आने की राह देख रहे हैं.
मां को रोता देख बच्चे भी रोने लग रहे है. परिजन उसके पत्नी व बच्चे को चुप कराने में लगे हैं. पत्नी व बच्चों को रोता देख सभी की आंखें नम हो जा रही हैं. लोगों ने कहा कि इंद्रदेव एक मिलनसार व मृदुभाषी था. घटना के दिन नगवां मोड़ से सब्जी खरीद कर अपने पुत्र आर्यन के साथ घर पहुंचा ही था कि किसी का फोन आया.
इंद्रदेव अपने बच्चे को घर पहुंचा कर अपनी पत्नी से जल्द आने कीबात कह कर घर से निकला. पत्नी ने जाने से मना भी किया. काश पत्नी की बात मान इंद्रदेव रूक जाता, तो नहीं होती उसकी मौत. इंद्रदेव गया जिला के बाराचट्टी थाना के धनगांय गांव का रहने वाला था. वह पिछले 11 वर्षों से चतरा में रह रहा था. पांच वर्षों से ताजा टीबी में काम कर रहा था. इंद्रदेव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नगवां में रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement